बलिया पत्रिका / गड़वार :- कस्बा निवासी संजय सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह जो रतसर गांव में सरकारी भांग के ठेके की दुकान पर काम करता है ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर संतोष सिंह पुत्र स्व हृदयानंद सिंह, रमन शर्मा पुत्र स्व बद्री शर्मा, रमाशंकर सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह व ऋतुराज सिंह पुत्र मनोज सिंह सभी निवासी मेऊली कनासपुर थाना पकड़ी पर आरोप लगाया है कि ये चारों लोग बिना कारण आकर उससे उलझ गए और उसको बुरी तरह से पिटाई करने लगे। इस मामले पर कार्यवाई करते हुए चौकी प्रभारी रतसर राम अवध ने चारों आरोपियों को पकड़ कर थाने चले आये। प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने शनिवार को चारों आरोपियो पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया। इनमें से संतोष सिंह पुत्र स्व हृदयानंद सिंह हिस्ट्रीशीटर भी है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
