Click to Subscribe!

सीबीएसई की परीक्षा में प्रभाकर को मिले 96.4 फीसदी अंक, जिले में मिला प्रथम स्थान


बलिया पत्रिका / बलिया :- सोमवार को सीबीएसई की बारहवीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में नागा जी सरस्वती मन्दिर बलिया के छात्र प्रभाकर राय ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रभाकर भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व नायक गोपाल राय जी का भतीजा है। प्रभाकर का परिणाम मिलते ही पूरे परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल छा गया।  पारिवारिक लोगों ने बताया कि प्रभाकर बचपन से ही मेधावी छात्र रहा था।
       प्रभाकर के बहनोई डॉ हिमांशु पाण्डेय ने भी प्रभाकर की इस कामयाबी पर उन्हें ढेर शुभकामनाएं दी है। परिणाम आते ही सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का तांता लग चुका है।