बलिया पत्रिका / रतसर :- एक तरफ जहां प्राकृतिक संसाधनों के समाप्त होने से पारिस्थितिकी तन्त्र में असंतुलन बढ रहा है। वही दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाएं हमारा अस्तित्व मिटाने पर तुली है। औद्योगिकीकरण, नगरीकरण आदि से निरंतर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तन्त्र में अंसन्तुलन होता गया। इस वजह से ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि हो रही है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुद्धवार को पौधारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में बनाए गए उद्यान में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकिब अख्तर ने अपने हाथों से कई छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए। इस दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक मानव को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि पौधों से ही शुद्ध हवा मिलती है। पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। पेड़ पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है। इस अवसर पर डॉ आर.एन.सिंह (डीएनसी),डॉ मुख्तार यादव, फार्मासिस्ट अरुण कुमार, बीसीपीएम अनिल कुमार एवं पर्यवेक्षक धनेश कुमार मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
