बलिया पत्रिका / रतसर :- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में क्षेत्र की आशा कार्यकत्री, एएनएम, एचवी की बैठक हुई। बैठक में संचारी रोग नियन्त्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में डॉ अख्तर ने बताया कि एक जुलाई 2020 से संचारी रोग नियन्त्रण दस्तक अभियान शुरु किया गया है। इसमें यूनीसेफ के को-आर्डिनेटर, आशा व एएनएम की भूमिका अहम है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान को गति देने का कार्य करेगें। क्षेत्र में कार्य करने के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सतर्कता रखेंगें। अभियान के संदर्भ में बीपीएम आशुतोष सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पोलियों की तर्ज पर टीमें घर -घर जाकर सर्वे करेगी। जिसके तहत कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक करना, मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू,जेई, एईएस आदि को नियन्त्रित करने की जानकारी लोंगों को देनी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि विगत वर्षो में संचारी रोगों के नियन्त्रण के लिए की गई प्रभावी कार्यवाईयों के कारण मस्तिष्क ज्वर आदि के कारणों से होने वाली मृत्यु दर में कमी आयी है। बैठक में बीसीपीएम अनिल कुमार, डब्लूएचओं मानिटर सद्दाम, यूनिसेफ से निहाल अहमद एवं सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
