बलिया पत्रिका / रसड़ा : जनपद के रसड़ा मरियमपुर स्थित सेंट मेरिज स्कूल के आईसीएसई व आईएससी के घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें कुनाल गुप्ता ने आईएससी में 97% अंक प्राप्त किये तथा प्राप्त चौबे ने आईसीएसई में 95.8% अंक प्राप्त किया और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। वही परीक्षा परिणामों से सेंट मेरीज स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे तो वहीं उनके अध्यापक और अध्यापिका के चेहरे पर भी सफलता की खुशी दिखाई दी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शत-प्रतिशत परिणाम के साथ इन छात्र-छात्राओं के अच्छे दिनों के आने का शुभ संकेत के साथ आगे का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।
आईएससी में कुनाल गुप्ता ने 97% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही आईसीएससी में प्राप्त चौबे 95.8% अंक लेकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सेंट मैरी स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया। आईएससी में प्राची सिंह 86.6% पाकर द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा जायसवाल 85.7% तृतीय स्थान पर रही। वहीं आईसीएसई में अनुपम चतुर्वेदी 94.3% प्राप्त कर द्वितीय तथा युवराज मौर्या 94% पाकर तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक फादर जॉन अब्राहम ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको धन्यवाद कहा। वही प्रधानाध्यापिका सिस्टर् स्मिता मैथ्यू ने फोन के माध्यम से बच्चों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अच्छी परीक्षा परिणामों के लिए अध्यापक अध्यापिका को भी बधाई दी। इस मौके पर अध्यापक पीयूष त्रिपाठी, लाखन सिंह, उदय शंकर प्रजापति मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट

