Click to Subscribe!

तेज बारिश व हवा ने गरीब का उड़ा दिया आशियाना, परिवार के सामने विकट समस्या


बलिया पत्रिका / गड़वार :- स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत एकवारी गांव के मठिया स्थित मिट्टी का मकान बीती रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण ढह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकवारी गांव के मठिया पर विक्रम राम का मिट्टी व खपरैल से बना घर है। मंगलवार की रात में औरतें खाना घर में खाना बना रही थीं तभी तेज बारिश शुरू हो गई जिससे घर का खपरैल से बना छत भरभराकर कर गिरने लगा। संयोग अच्छा रहा कि घर में मौजूद कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। वहीं एक बकरी मलबे में दब गई जिसको काफी प्रयास के बाद मलबे से बाहर निकाला जा सका।घर ढहने के कारण विक्रम राम के समक्ष अपने परिवार को रखने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं मंगलवार की रात में ही क्षेत्र के परसिया चट्टी पर स्थित धर्मेंद्र यादव के मिठाई की दुकान पर तेज बारिश के कारण शीशम का पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उनका दुकान  क्षतिग्रस्त हो गया।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट