
बलिया पत्रिका / बलिया :- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोविड -19 वैश्विक महामारी में आयी बेकारी से सरकार द्वारा राहत दिलाई जाने हेतु जनपद बलिया के समस्त कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को छः सूत्रीय ज्ञापन, जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट बलिया को सौंपा गया। छः सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में संचालित विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड व अन्य बोर्डों के छात्रों की विगत छः महीने /एक सेमेस्टर की हर एक प्रकार की फीस माफ की जाए। सरकारी / प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पाठ्य - पुस्तकों में बदलाव न किया जाए तथा छात्रों की ड्रेस बार -बार न बदली जाए। शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता प्राप्त / गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से कम से कम 8 हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं / वकीलों की आय इस कोविड - 19 महामारी में लाकडाउन के चलते नगण्य हो गई है, अतः वकीलों को सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से छः महीने का आर्थिक राशि मानदेय के रूप में सरकार द्वारा दी जाए तथा मध्यम वर्ग के परिवारजनों को जिसकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है और इनलोगों को कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो, ऐसे लोगों को जिन्होनें मकान, वाहन, कृषि या अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए लोन ले रखा है, उनकी छः महीने की ईएमआई माफ किया जाए या मनरेगा मजदूरों के मानदेय के बराबर 20 हजार रूपये तक की रकम माफ किया जाए तथा प्राईवेट कम्पनियों / संस्थानों में कार्यरत युवाओं, मजदूरों को कम्पनी द्वारा निकाल दिया गया, जिससे वो लोग बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें सरकार द्वारा कम से कम प्रतिमाह 18000 रूपये छः महीने का आर्थिक सहयोग दिया जाए तथा इस तरह की प्राईवेट कम्पनियों के विरुद्ध में कार्यवाही की जाए और सरकारी फायदा रोक दिया जाए। छः सूत्रीय ज्ञापन को बलिया जिला के जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया और कार्यवाही हेतु राज्य पाल को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। समस्त कांग्रेसजनों ने सामाजिक दुरी बनाए रखने का पालन करने में सावधानी बरत रहे थे और मास्क लगाए हुए थे। इस अवसर पर शहीद अल्ली खाँ, राजनारायण उपाध्याय, डाँ. विजया नन्द, हरिकेन्द्र कुमार सिंह, बिशाल चौरसिया, राम जन्म चौहान, अखिलेश बर्मा, भैया लल्लू सिंह, सुनील कुमार सिंह, मुन्ना उपाध्याय, रामधनी सिंह, फुलबदन तिवारी, धीरेन्द्र आन्नद मिश्रा, पारसनाथ बर्मा, रामजन्म सिंह, अन्नु पाण्डेय, दुर्गेश कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, महेश प्रसाद गोंड, अनुभव तिवारी गोलू, राजेश कुमार मिन्टु, जाकिर हुसैन, रमाशंकर, श्री निवास राजभर, हरिनारायण राजभर आदि उपस्थित थे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट