Click to Subscribe!

लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, एसएसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घायल


बलिया पत्रिका / रसड़ा :- रसड़ा बाजार में धरना दे रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एएसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी व पत्रकार घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के रसड़ा कोटवारी मोड़ पर गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे पुलिस की पिटाई के विरोध में लोग चक्का-जाम कर धरना दे रहे थे। 


        इस दौरान पुलिस ने लोगों पर बल प्रयोग का प्रयास किया तो वे भड़क गए। लोगों की ओर से पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है। मौके पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। एएसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी रसड़ा में चल रहा है। पुलिस ने भी जमकर लाठी भांजी हैं और कई लोगों के चोटिल होने की सूचना आ रही है। 


     रसड़ा थाना अंतर्गत दक्षिणी चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार व दीवान राजबलि पर पीड़ित पन्ना राजभर उम्र (33) धोबई के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी प्रभारी व दीवान पर रुपये ले कर मेरे पुत्र को बेरहमी से पीटा है और जब मेरा पुत्र बेहोश हो गया तो पुलिस खुद रसड़ा अस्पताल लेकर गयी, जहां डाक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए मेरे पुत्र को बलिया रेफर कर दिया, पुलिस की इस कारनामे से रसड़ा नगर में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भर गया और लोगों ने चक्का जाम कर दिया। 


         जाम की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुँची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, घटना पर पहुँचे एसपी देवेन्द्र कुमार ने चौकी इंचार्ज व दीवान को निलंबित कर दिया। पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है। वहीं भीड़ ने जब जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया तो आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया जिससे चारो ओर अफरा तफरी का माहौल मच गया है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट