Click to Subscribe!

आईआईटी की परीक्षा में दिवेश ने मार ली बाजी, पूरे भारत मे पाया 978 वां रैंक


बलिया पत्रिका / बलिया :- आईआईटी जेईई एडवांस 2020 का परिणाम घोषित हुआ है। जनपद के रेवती नगर पंचायत के दिनेश चंद्र तिवारी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के पौत्र व दिग्विजय नाथ तिवारी के पुत्र दिवेश तिवारी ने सम्पूर्ण अंक 396 में से 247 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में 978 वें स्थान प्राप्त करके सफलता हासिल की।जिससे नगर पंचायत रेवती तिवारी मोहल्ला के साथ-साथ अपने जिला का भी नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय देवेश तिवारी ने अपने माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद को दिया है। उनके परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और कहा कि सफलता के मार्ग पर हमेशा अग्रसर बढ़ते रहे जिससे नगर एवं जिला का नाम रोशन करते रहे। इस मौके पर मानव तिवारी, मनीष पांडेय, विवेक त्रिपाठी, दुर्गेश उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, त्रिलोकी गौरव आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट