Click to Subscribe!

सड़क पर बह रहा नाली का गन्दा पानी, प्रधान ने भी समाधान से मोड़ लिया अपना मुँह


बलिया पत्रिका / बलिया :- एक तरफ जहा देश की मोदी सरकार ने स्वच्छता के प्रति बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। वही जिले के बांसडीह थाना अन्तर्गत आने वाले गोठहुली गांव मे सड़को पर बहता नाली का पानी और टूटी सड़के गांव के विकास कार्यों को मुंह चिढ़ा रही है। आपको बता दे कि पिछले पाँच वर्षों मे इस गली मे बह रहे पानी की निकासी के लिए स्थानीय लोगो ने ग्राम प्रधान सदरे आलम मन्टु को कई बार जानकारी दी। लेकिन बार बार कहने के बाद भी ग्राम प्रधान ने लोगो की एक न सुनी और बात को यह कहते हुए टाल दिया कि जिसके दरवाजे पर पानी है वो अपनी व्यवस्था करे। इस प्रकार का जवाब पाकर और ग्राम प्रधान द्वारा कोई पहल न करने के कारण लोगो मे नाराजगी व्याप्त है।




प्रधान बोले नही करेंगे मदद खुद ही करे उपाय


प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत को चुनौती दे रहे सड़को व गलियों मे बहते पानी और टूटे व अधुरे पड़े सड़को की बात पर स्थानीय लोगो ने कहा कि ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों का कहना है कि ये हमारी जिम्मेदारी नही है जिसके दरवाजे पर पानी लगा है वो अपना उपाय करे। सूत्रो के अनुसार प्रधान के सहयोगियों द्वारा मना करने से ही इस गली का पिछले 5 वर्षों से यही हाल है।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट