बलिया पत्रिका / रसड़ा :- जनपद के द्वितीय तहसील व ऐतिहासिक काशी के बाद छोटी काशी के नाम से विख्यात रसड़ा आदर्श नगर पालिका की कारस्तानी का नजारा रसड़ा के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पर देखने को मिल रहा है। जहां नगर पालिका द्वारा लगाए गए कूड़ा बॉक्स से कूड़ा न हटाये जाने के कारण यहाँ लोगो को सड़ांध से वहाँ रहना व खड़ा होना दूभर हो गया है। वही संक्रामक बीमारी फैलने की भी संभावना प्रबल हो गई है।
एक तरफ जहा केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता पर विशेष अभियान चला रही है वही आदर्श नगर पालिका जो आदर्श नपा के नाम से प्रसिद्ध है। बताते हैं कि यहां इस शाखा के अलावा कई बैंक एलआईसी आदि कार्यालय होने के कारण यहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने नगर पालिका द्वारा कूड़े का बड़ा बॉक्स रखा गया है। कूड़ेदान की सफाई कर्मियो द्वारा न किये जाने से जिसमे काफी दिनों से सफाई न होने के कारण कूड़े के सड़ने से दुर्गंध के कारण लोंगो को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि बैंक प्रशासन द्वारा इस दिशा में नपा प्रशासन को पत्र भी दिया है किन्तु कूड़ा नहीं हटाया गया है। इस संबंध में बैंक ग्राहकों व प्रबंधन ने जिला व मण्डल प्रशासन से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
