बलिया पत्रिका / चिलकहर :- गड़वार थाना अंतर्गत उपकेंद्र कुरेजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर के आधीन उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एनएम इंदू सिंह कुरेजी की है। आशाबहू बबीता सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से एनम सेंटर पर तैनात एन एम इंदू सिंह बिना डर भय के अवैध वसूली जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर ₹500, जननी सुरक्षा योजना कल आप दिलवाने के लिए 500 से ₹800 प्रति प्रसूता से वसूल कर अवैध प्राइवेट क्लीनिक में पैदा हुए बच्चों का जन्म अपने केंद्र पर दिखा रही हैं। बबीता सिंह ने बताया कि जबकि पूर्व में भी इंदू सिंह पर इस तरह के आरोप कई बार लगे हैं जिसकी शिकायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर के उच्च अधिकारियों से की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके परिणाम स्वरूप दिन पर दिन उनका अवैध रूप से बच्चों का जन्म पंजीकरण रजिस्टर पर दर्ज करके सरकारी धन का लूट की जाती रही है। सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अवैध रूप जिनके एक से अधिक बच्चे हैं उनका भी नाम दर्ज करके मातृ वंदना योजना में गलत रूप से धन का भुगतान कराया गया है। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी बलिया से बबीता सिंह व अन्य आशा मिल कर की और जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
