Click to Subscribe!

सराहनीय पहल, बेजुबान जानवरों की ईलाज करता है यह युवा


बलिया पत्रिका / बलिया :- युवा समाजसेवी अभय सिंह ने बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू की है जिसमें दर्जनों पशुओं का इलाज उपचार कराया है। इसी क्रम में आज दो दिनों से एक जगह पर पड़े हुए बछड़े को अभय सिंह और उनकी टीम के द्वारा इलाज कराया और कहा कि इस प्रकार से क्षेत्र में कहीं भी बेजान पशु अगर घायल अवस्था में दिखे तो उन्हें सूचित करें। यथास्थिति यथासंभव उनका इलाज उपचार कराने की व्यवस्था करेंगे। डॉ राहुल यादव के द्वारा इलाज उपचार किया गया।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट