Click to Subscribe!

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आरम्भ, पहले मैच में चोगड़ा रहा विजयी


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- विकासखंड चिलकहर के असनवार में तिलेश्वर नाथ बाबा जिला स्तरीय क्रिकेट का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि रसड़ा विधानसभा के युवा भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रवीण सिंह ने कहा कि खेल सद्भाव को फिटनेस के साथ साथ शारीरिक व्यायाम पूरी तरह से फिट रखने में एक उचित माध्यम है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है परंतु सही रूप से प्रशिक्षण और समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वह अपने सही मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं। युवा कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण की व्यापक व्यवस्था पर जोर दिया। स्थानीय युवाओं ने विकासखंड में एक भी मिनी स्टेडियम नहीं होने का बात कही जिस पर श्री सिंह ने कहां की युवाओं के हित व भविष्य को देखते हुए इस पर आवश्यक क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम के मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा। चोगड़ा और बैरिया के बीच मैच खेला गया जिसमें चोगड़ा ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में 182 रन बनाए और बैरिया की पूरी टीम 95 के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से चोगड़ा ने 87 रनों से यह मैच जीत लिया। इस मौके पर साथ में छात्र नेता संतोष पांडेय, डॉ भूपेश सिंह, युवा नेता कमलेश चौहान, सर्वदास कनौजिया आदि लोग रहे।आयोजक मंडल में नवीन तेंदुलकर राजेश यादव यशवंत कुमार पिंटू व नागा बाबा आदि लोग रहे।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट