Click to Subscribe!

ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत, सदमे में परिजन


बलिया पत्रिका / रसड़ा :- रसड़ा प्यारेलाल चौराहा पेट्रोल पम्प के पास एक मकान में निर्माण का कार्य चल रहा था कि आचनक एक मजदूर छत के ऊपर लोहे की सीढ़ी ले जा रहा था। तभी ग्यारह हजार के हाई टेंसन तार से सीढ़ी टच हो गई और मजदूर विद्युत की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई।




         प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंह के मकान में ठेकेदार के साथ काम कर रहे 35 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र स्व रामाशंकर राम निवासी अमहर उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जैसे ही विद्युत की चपेट में आया। उसके पैरों में आग लग गयी और उसका दोनो पैर के पँजे जलकर राख हो गये। इस घटना से परिवार सहित पूरे गाँव मातम पसरा हुआ हैं और परिजनों के आँसू तो थमने का नाम ही नही ले रहे हैं। वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट