Click to Subscribe!

माँ व बेटी की हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मृतका के दोनों पुत्र ही निकले हत्यारे


बलिया पत्रिका / बलिया :- अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व सर्विलांस टीम बलिया द्वारा भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले हत्यारे पुत्रों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुयी। पिछले दिनों भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या कर दिया गया था जिसके संबंध में थाना भीमपुरा में मृतिका के पुत्र जयराम कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर अपने मां व बहन की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुये सत्यनारायण पुत्र स्व हरिकरन निवासी अहिरौली थाना भीमपुरा व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा भीमपुरा पुलिस तथा सर्विलांस टीम/एसओजी टीम बलिया को लगाया गया था। जिसमें काफी छानबीन व गहनता से जांच करने के बाद यह पता चला कि मृतिका के दोनों पुत्रों जयराम कुमार व छोटे लाल पुत्रगण वीरेन्द्र प्रसाद निवासी अहिरौली द्वारा ही मृतिका सुरजावती व पुत्री रानी की कुल्हाड़ी से मार कर के हत्या कर दिया गया था। 



      वही जांच में नामजद व्यक्तियों की संलिप्तता नही पायी गयी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कडाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपने मां व बहन के कृत्यों से ऊब कर यह घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा दो कुल्हाड़ी बरामद कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट