बलिया पत्रिका / रसड़ा :- जिले के रसड़ा कस्बा स्थित मिशन रोड में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय बलिया का उद्घाटन हुआ जिसके मुख्य अतिथि आदर्श नगर पालिका रसड़ा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर व्यापारी व पत्रकार बंधु सभी लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने कहा कि हमारा संगठन व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। वही जिला महामंत्री शमशाद अहमद ने बताया कि व्यापारियों को अगर कोई भी समस्या होती है तो हमारे संगठन को सूचित करें, उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। वही अजय साहू प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि हमारा संगठन इस करोना काल में युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है और सरकार से मांग कर रहा है कि इस कोरोना काल में तीन महीने की बिजली बिल फीस बैंक लोन इत्यादि का ब्याज माफ किया जाए।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
