बलिया पत्रिका / चिलकहर :- विकास खंड चिलकहर के तद्दीपुर ग्राम निवासी विष्णुकांत चौहान का का चयन म्यानमार डोमेस्टिक लिग 2020-2021 के लिए हुआ है। विष्णुकांत के चयन से इनके परिवार और साथियों में काफी हर्ष का माहौल है। टेनिस बॉल बलिया कुश्ती संघ के सचिव अरविंद गुप्ता ने कहा कि विष्णुकांत चौहान पहले से ही काफी मेहनती रहे है। उनकी कड़ी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। समाजसेवी आशुतोष पांडेय, अभय सिंह ने कहा कि क्षेत्र नही अपितु बलिया जनपद का नाम रोशन करेंगे विष्णुकांत चौहान। इनके चयन पर बधाइयां दी और उनके परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस मौके पर बधाई देने वाले मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, सुशील चौहान, मिथिलेश, भोलू , तारिक, भोला, मुरलीधर आदि लोग रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
