Click to Subscribe!

चहारदीवारी निर्माण हेतु चल रहे धरना का हुआ समापन


बलिया पत्रिका / रसड़ा :- ग्राम गोपालपुर मे चारागाह के नाम सुरक्षित भूमि पर निराश्रित पशुओं के संरक्षा एवं कृषको के फसल़ो की क्षतिकारिता से बचाने के आशय से प्रदेश सरकार द्वारा अस्थायी पशु आश्रय केन्द्र की स्थापना करायी गयी है। परन्तु आज तक पशुओ के सुरक्षा के लिये पशु आश्रय केन्द्र की चहारदिवारी प्रकाश एवं जाड़ा गर्मी व बरसात से बचाव के लिये कोई भी व्यवस्था नही है। इस तरफ ग्राम पंचायत के युवाओं ने सपा के युवा नेता अमरीष चौबे पूर्व उपाध्यक्ष मथुरा महा विद्यालय रसडा के नेतृत्व मे शासन का ध्यान आकृष्ट कराने एवं अविलंब चहार दीवारी निर्माण प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क गोपालपुर मे 28 दिसंबर को प्रारम्भ किया था जिसका समापन दूसरे दिन सपा के युवा नेता संजय यादव सदस्य जिला पंचायत के प्रयास से तहसीलदार रसडा ने कराया। धरना समापन के समय तहसीलदार रसडा, जिला पंचायत सदस्य संजय यादव,पू्र्व ग्राम प्रधान डॉ ब्रज भुषण चौबे, डॉ मनोज कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी टिकादौरी, अमरीष चौबे, संजीव कुमार चौबे, अवधेश चौबे पिन्टू, विद्या धर पाण्डेय सहित सभी धरना प्रदर्शनकारी युवक उपस्थित रहे।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट