Click to Subscribe!

स्वतंत्रता सेनानियों के बताए रास्ते पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि : संजय यादव


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह कहना था संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया का जो क्रान्ति भूमि गोपालपुर के मोर्चा मे स्वतंत्रता सेनानी स्व केदारनाथ स़िंह की 23 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बतौर विशिष्ट अतिथि व्यक्त कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि कामरेड जनार्दन सिंह जिलाध्यक्ष किसान संघ ने किसान बिल का विरोध किया तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। वही विशिष्ट अतिथि सपा के युवा नेता ने मंच की मर्यादा रखते हुवे राजनैतिक मुद्दा पर कम तथा स्वतंत्रता सेनानी के कृतित्व एवं जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृभूमि को आंग्ल दासता से मुक्त कराने वाले चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल,असफाक उल्ला, रोशन सिंह आदि क्रान्तिकारियों का सपना था शोषण विहीन समाज की स्थापना, जहां किसी व्यक्ति द्वारा किसी का शोषण नही हो, चाहे वह गोरे हो या काले या दोनों मिल कर। हमारे वीर सपूतों का कहना था कि जब तक जुर्म शोषण अत्याचार अनाचार भ्रष्टाचार रहेगा हमारी लडाई जारी रहेगी। स्वतंत्रता सेनानी स्व केदारनाथ सिंह भी उन्हीं वीर सपूतो के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिये आजीवन समर्पित रहे। आज युवा वर्ग का पावन कर्तव्य है। वह शहीदों के सपनों को साकार करने के लिये जी-जान से लग जाय। डॉ बृजराज सिंह जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि जो देश समाज अपने महापुरूषों के गौरवमय इतिहास को भूल जाता है। उसका विनाश असंभावी है हमे अपने अमर सेनानियों को गौरवान्वित होने वाले स्मृतियों को अपने हृदय मे सजो-कर भारत को विश्वगुरु के बनाने एवं रामराज्य की स्थापना के लिए जी-जान से लग जाना चाहिए। यही स्व केदारनाथ सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्व सेनानी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा मे सभी राजनैतिक दलों के नेता उपस्थित रहे, इसलिये यह सभा श्रद्धांजलि सभा न होकर राजनैतिक अखाड़ा के रूप मे दीखाई दिया जिसमे किसान बिल के पक्ष विपक्ष के व्याख्यान अन्त तक छाये रहे। श्रद्धांजलि सभा मे कामरेड जनार्दन सिंह जिलाध्यक्ष किसान संघ बलिया संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया, डॉ वृजराज सिंह, राधे श्याम चौबे अधिवक्ता, मुन्ना सिंह ग्राम प्रधान कैथी, अमरजीत चौबे, डॉ ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान, डॉ रामनरेश राम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, रघुवर चौबे भाजपा, कामरेड विक्रमा सिंह, विजय कनौजिया, बबलू राजभर, जितेंद्र सिंह, चंद्रभुषण सिंह, रणजीत यादव, कामरेड इन्द्र देव शर्मा आदि पच्चीसो लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अध्यक्षता घनश्याम चौबे एवं संचालन कामरेड विक्रमा सिंह ने किया।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट