Click to Subscribe!

भीषण दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है लटकता हुआ हाई टेंशन तार


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- विद्युत विभाग की लापरवाही से भीषण दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है लटकता हुआ हाईटेंशन तार। विद्युत विभाग उपखंड रसड़ा के अधीन चिलकहर फीडर को जाने वाली मेन लाइन संवरा में दोनों साइड की कलम टूटने की वजह से टूट कर लटक गए हैं जो किसी भी समय नीचे की तरफ और झुक जाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप कोई भीषण दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। संवरा के स्थानीय निवासी सुधीर पांडेय ने बताया कि इस प्रकरण के विषय में बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को बार बार अवगत कराया गया और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द उसको सही करने के लिए आग्रह किया गया। परंतु विभाग की कार्यशैली बिना किसी दुर्घटना के बाद कार्य करने के तरीके यहां पर भी चरितार्थ कर रहा है। बुद्ध पुल से कुछ ही दूरी पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते दुर्घटना का हमेशा भय बना रहता है जबकि रसड़ा में ही कुछ दिन पूर्व एक मजदूर की हाईटेंशन तार से झुलस कर मौत हो चुकी है। फिर भी विद्युत विभाग की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हो रहा।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट