बलिया पत्रिका / रसड़ा :- नगर में वाहन चालकों के यातायात नियमो का पालन न करने व गलत दिशा में चलने के वजह से अक्सर जाम या दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसमें सबसे अधिक परेशानी राहगीरों के अलावा महिलाओ एवं बच्चो को होती है। कुछ वाहन चालक अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन को सड़कों पर खड़ा करना ही अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है। पुलिस पहले इन वाहन चालकों को सही दिशा में चलने व सड़कों पर वाहन न खड़ा करने की चेतावनी दे चुकी है लेकिन पुलिस के चेतावनी का कोई असर होता न देख शनिवार को रसड़ा पुलिस दल बल के साथ आजाद चौराहा, रसड़ा रेलवे स्टेशन ,कोटवारी तिराहा के समीप सड़कों पर उतर गई और यातायात नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन खड़ा करते वालो एवं गलत दिशा में चलने वालो का ई चालान काटा गया।जिससे दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय व चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बतलाया कि यह अभियान लोगों को जागरूक करने और जीवन अनमोल है इसी के तहत आज ₹ 3,54,000 का चालान काटा गया। साथ ही सौरभ कुमार राय ने कहा यह अभियान एक हफ्तों तक चलेगा।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
