Click to Subscribe!

विचारगोष्टी के आयोजन के साथ समाजवादी राजनारायण जी की मनाई गयी जयन्ती


बलिया पत्रिका / बलिया :- समाजवादी पार्टी बलिया के जिला कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण जी की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान लोगो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा एक विचारगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने कहा कि लोकबंधु के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने के दिशा में किये कार्यो पर भी प्रकाश डाला।

        कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर विधानसभा के प्रभारी लक्षमण गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि स्व राजनारायण जी समाज के अंतिम व्यक्ति के शुभचिंतक और संघर्षो में विश्वास करने वाले नेता थे। उनका पूरा जीवन ही गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष में ही बीत गया। समाजवाद के नई पीढ़ी को राजनारायण जी के जीवन से सीखना चाहिए।लोकबंधु जी राजनीति के फक्कड़ व्यक्तित्व थे।

   इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने कहा कि स्व राजनारायण जी एक सच्चे समाजवादी नेता थे। उन्होंने आजीवन समाज के अंतिम ब्यक्ति के भलाई और बेहतरी के लिए संघर्ष किया समाज के कमजोर लोगो के हक के लिए उन्होंने अपने परिवार से भी लड़ाई लड़ी। लोकतांत्रिक मूल्यों के मजबूती के लिए उन्हों ने अपने जीवन काल मे अनेको संघर्ष किया। राजनारायण जी हमेशा अपने संघर्षो के लिए याद किये जाते रहेंगे। कान्हजी ने कहा कि अपने सिद्धांतों के खातिर किसी भी बड़ी हस्ती से टकराने में स्व राजनारायण जी ने कभी भी गुरेज नही किया।

     पार्टी के उपाध्यक्ष जमाल आलम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वश्री यशपाल सिंह, मृत्युंजय तिवारी, बबलू ,बंशीधर यादव, कुबेर नाथ तिवारी, शशिकान्त चतुर्वेदी, अकमल नईम खा, राज प्रताप यादव, अजय यादव, जयपाल यादव, आदर्श मिश्र झब्बू, राजेश गोंड, नवीन राय गोलू, रोहित चौबे, आशुतोष ओझा, अनिकेत साहनी, हरेंद्र गोंड, अरुण यादव, निशु श्रीवास्तव, धनञ्जय सिंह विशेन, सुनील कुमार पासवान पिंटू, मिंटू खा, अजय सिंह, कृपा शंकर यादव, राकेश यादव, अमित राय, राहुल राय, मंटू साहनी, राम भरोषे यादव, जितेंद्र यादव धनजी यादव, अमरजीत यादव, मुन्ना गिरी आदि रहे। अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष हीरालाल वर्मा एवं संचालन सुशील पाण्डेय कान्हजी ने किया।

   

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट