Click to Subscribe!

जेसीबी से बन रही मनरेगा की सड़क, शिकायत के बाद भी प्रशासन की चुप्पी


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- शासन द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत मशीन से निर्माण कार्य कराया जाना प्रतिबंधित है। फिर भी लोक सेवक शासनादेश को धत्ता बता जनपद बलिया अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत चिलकहर की ग्राम पंचायत संवरा मे कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन का प्रयोग कर धडल्ले से सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह कहना है ग्राम पंचायत संवरा के समाजसेवी मुन्ना उपाध्याय का जो ग्राम संवरा मे ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से पीडब्ल्यूडी रोड से मंगरू पाल के दरवाजे तक सडक निर्माण मे जेसीबी एवं ट्रेक्टर से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया कि इसकी जाँच करा कार्य को सार्वजनिक कार्य घोषित करते हुए ग्राम सचिव एवं प्रधान पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है। श्री उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायत संवरा मे ट्रेक्टर से हो रहे सडक निर्माण कार्य के तरफ कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर का ध्यान आकृष्ट कराया गया परन्तु आर्धिक स्वार्थलिप्सा मे खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर इतना किंकर्तव्यविमूढ़ है कि कार्य रोकने का आश्वासन तो दिये परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नही कर पा रहे है। इससे स्पष्ट होता है कि इस कार्य मे बीडीओ की भी सहभागिता जरूर है। श्री उपाध्याय ने दोषी लोकसेवको पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट