Click to Subscribe!

ग्राम सभा के कार्यों का जिला प्रशासन किया स्थलीय निरीक्षण


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम सभा के विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिला से प्रशासक के रूप में जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल चिलकहर विकासखंड के विभिन्न ग्राम सभाओ स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामसभाओं में कराये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। 



        जिसमें गोपालपुर पशुआश्रय स्थल, चिंतामणिपुर प्राथमिक विद्यालय, सार्वजनिक शौचालय नराक्ष बरेर्बोझ सार्वजनिक शौचालय बछईपुर सहित दर्जनों ग्राम सभा में उन्होंने निरीक्षण किया और सरकार की मंशा के अनुरूप मिशन कायाकल्प व सार्वजनिक शौचालय, पंचायत भवन, हैंडपंप, शुद्ध पेयजल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीओ कृषि रविंद्र नाथ पांडेय, सचिव रमेश यादव, प्रवीण मौर्य, मुन्ना राम आदि रहें।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट