Click to Subscribe!

खबर चलाने पर शिक्षक ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी



बलिया पत्रिका / रसड़ा :- भारतीय पत्रकार संघ के तहसील इकाई रसड़ा के अध्यक्ष रवि आर्य काे एक निलंबित सहायक अध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल मामला है कि रसड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह काे रसड़ा ब्लाॅक के समस्त शिक्षकाें की सेवा पुस्तिका काे कथित रुप से अपने कब्जे में रखकर शासनादेश एवं विभागीय आदेशाें की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर बीएसए बलिया ने तेज प्रताप सिंह काे निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ रसड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा बंशीधर श्रीवास्तव काे दिया। आदेश मिले पूरे एक महिने हाे चुके हैं लेकिन बीईओ ने रसड़ा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करायी। जिसके सन्दर्भ में पत्रकार रवि आर्य ने ख़बर चलाई। ख़बर से तिलमिला उठे तेज प्रताप सिंह ने पत्रकार रवि आर्य काे जान से मारने की धमकी दे डाली। पत्रकार ने रसड़ा उपजिलाधिकारी काे पत्रक साैंपा। उसने पत्र में उल्लेखित किया है कि मैं दाेपहर लगभग एक बजे उत्तरी पुलिस चाैकी के पास अपने पत्रकार मित्र सुमित गुप्ता, उमाकांत विश्वकर्मा व अख्तर अली के साथ चाय पी रहा था कि तभी ख़बर से तिलमिला उठे तेजप्रताप सिंह आकर अमर्यादित शब्दाें का प्रयाेग करने लगे। तेजप्रताप ने कहा कि ख़बर क्याें चलाये हाे, बहुत बड़े पत्रकार हुए हाे बहुत बड़े नेता हुए हाे। निलंबित अध्यापक ने गाली-गलाैज करने के साथ -साथ जाते-जाते पत्रकार काे जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला जैसे ही एसडीएम के संज्ञान में आया ताे उन्हाेने तत्काल रसड़ा थानाध्यक्ष काे निर्देशित किया कि इस प्रकरण पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। वहीं थाना प्रभारी साैरभ कुमार राय जांच में जुट गये हैं।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट