Click to Subscribe!

केक काट मनाया गया नीरज शाही का जन्मदिन


बलिया पत्रिका / रसड़ा :- जनपद के रसड़ा विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं जिला संयोजक हिंदू युवा वाहिनी देवरिया नीरज शाही के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता ठाकुर मंगल सिंह सेंगर ने अपने दर्जनों साथियो समेत रसड़ा कोटवारी मोड़ स्थित अपने आवास पर केक काटकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किए जिसमें मुख्य रुप से अमित सिंह बिट्टू, भानु प्रताप सिंह, करण सिंह, राजन सिंह, अजय तिवारी, सुशील तिवारी, त्रिशाल सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभा की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रत्याशी सत्या सिंह व संचालक मंडल उपाध्यक्ष शशांक सिंह सेंगर करते हुए कहा कि अगले जन्मदिवस पर और ही भव्य आयोजन आयोजित करने की बात कही।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट