Click to Subscribe!

इंटर कॉलेज की बच्चियों को पुलिस ने डायल 112 व 1090 की दी जानकारी


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- थाना अंतर्गत शहर में गड़वार थाना के एंटी रोमियो स्क्वायड के हेड सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को डायल 112 व 1090 महिला हेल्पलाइन और एंटी रोमियो एस्कॉड के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के समस्या या किसी मनचलों के द्वारा गलत हरकत करने पर तुरंत डायल 112 व 1090 और एंटी रोमियो स्क्वाड संपर्क किया जा सकता है। तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर महिला कांस्टेबल तबस्सुम बानो, कांस्टेबल अश्वनी, राजेश कुमार गिरी उपस्थित रहे।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट