बलिया पत्रिका / रसड़ा :- आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को तहसील में श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन संत श्री मथुरादास बाबा प्रो कबड्डी लीग नाक आउट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिन में 12 बजे शुरू हुआ। उद्घाटन मैच चिलकहर व तरवाँ के बीच हुआ जिसमें चिलकहर की टीम विजयी हुई।
मैच का उद्घाटन जितेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर समर जीत सिंह, शिव शंकर मौर्य, मनोज प्रधान, राम अवध यादव, तेज बहादुर सिंह, गोपाल जी, संजय बाबा व दीना राम आदि उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका में विजय राम व सुमित सिंह थे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट

