Click to Subscribe!

राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर कुकुरांहा और हजौली बाबू के पूरा में सड़क का लोकार्पण


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर कुकुरांहा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मन्दिर परिसर का सुंदरीकरण और तालाब सुंदरीकरण का उद्घाटन किया। साथ ही हजौली के बाबू के पूरा में मुख्य सड़क से राजभर सड़क का लोकार्पण किया। रमाशंकर सिंह ने सांसद सकलदीप राजभर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद क्षेत्र के सम्मानित जनता ने सांसद महोदय को गीत के माध्यम से व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कुकुरहा के मंदिर पर भगवान शंकर के शिवलिंग का दर्शन एवं पूजन अर्चन किया गया। 




         राज्य सभा सांसद सकदीप राजभर ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में गांव का विकास के साथ हर गांव की स्वच्छ्ता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किसानों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया। हजौली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि धनंजय सिंह ने कहा कि हजौली के आसपास कोई एक अस्पताल नहीं है। हम जनता की तरफ से आपसे अनुरोध करते हैं कि एक अस्पताल देने की कृपा करें। पूर्व प्रधान परशुराम सिंह ने कहा कि लाइट की समस्या से अवगत कराया जर्जर तारों को बदलने के लिए व हजौली में पावर हाउस बनाने की कृपा करें। इस मौके पर  मारकंडेय सिंह, कन्हैया सिंह, सोनू सिंह, वशिष्ठ राजभर, भगन राजभर, महेश, लल्लन राजभर, मुन्ना खरवार आदि लोग रहे।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट