बलिया पत्रिका / रसड़ा :- भू माफियाओं के खिलाफ रसड़ा विधानसभा के युवा भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में प्रवीण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर रसड़ा नगर स्थित मोहल्ला जल्पा स्थान सार्वजनिक गड़ही गाटा संख्या 2225/2 पुराने दस्तावेज में क्रम संख्या 1290 फसलें एवं बंदोबस्त में स्पष्ट रूप से जगमग नगर ही है जिसे भू माफियाओं ने तहसील कर्मियों से मिलकर पर सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर करके कब्जा करके भू माफियाओं के द्वारा क्रय विक्रय किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया के यहां लिखित रूप से की गई। जिसके विषय में पूर्व में उपजिलाधिकारी रसड़ा को भी लिखित शिकायत की गई। परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुनः जिला अधिकारी बलिया के यहां किया गया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
