Click to Subscribe!

प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर में सरकार के दिशा निर्देश पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत कुमार, डॉ रमेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार व शाइस्ता अंजू डायट मेंटल चिलकहर मुख्य रूप से रहे। कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित करके किया गया। खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य और दायित्व माता-पिता से भी अधिक हो जाता है। 4 से 5 साल के बच्चों को बैठना पढ़ना लिखना आचरण व्यवहार आदि का व्यवहारिक ज्ञान शिक्षकों के कुशल प्रयास के माध्यम से ही जनित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के कुछ वर्षों से ऊंची ऊंची बिल्डिंग और बड़े-बड़े नामों के चक्कर में लोगों का बेसिक शिक्षा के प्रति रुझान कम हुआ है। परंतु शिक्षकों के अथक प्रयास और निरंतर नयापन और प्रेरणादाई कार्य करने वाले शिक्षकों के बदौलत  शिक्षा विभाग आज काफी उन्नति कर रहा है। जिसका उदाहरण अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय स्मार्ट क्लासेज और आधुनिक शिक्षा के उपकरणों का सदुपयोग करके प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने पर जोर दिया।



          साथ ही साथ मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के कायाकल्प पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जब तक मैं विकासखंड चिलकहर में रहूंगा तब तक विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर आपके सहयोग से डिवेलप करने का प्रयास करता रहूंगा। स्मार्ट क्लासेज कंप्यूटर प्रोजेक्टर पर्दा और आधुनिक शिक्षा उपकरणों शैलेश करने के लिए विद्यालयों के चयन की बात कही। साथ ही ग्राम विकास विभाग के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय जल्द से जल्द कायाकल्प इंटरलॉकिंग स्मार्ट क्लास का संचालन जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके। शिक्षकों से कहा कि कम से कम अपने विद्यालयों से प्रतिवर्ष ऐसे 2 छात्रों को प्रेरित करें कि जो नवोदय विद्यालय और सीएचस जैसे स्कूलों में दाखिल हो सके और विद्यालय की मान मर्यादा को बढ़ाने में मदद करे। स्कूलों में लाइब्रेरी प्रारंभ करने की योजना की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी मोतीलाल चौरसिया ने मुख्य अतिथि संतोष कुमार यादव जी का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। समस्त विशिष्ट अतिथियों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। पूजन कार्य श्रीकांत पांडे के द्वारा कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बलवंत सिंह, राधेश्याम सिंह, धनंजय सिंह, शिवजन्म यादव, अक्षयलाल यादव, सुरेश आजाद, हंषनाथ यादव, मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे। युवा कवि हर्षित पांडेय अपनी एक मोह कविता प्रथम न्यायाधीश की प्रस्तुति की। कलना प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडेय ने किया।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट