Click to Subscribe!

दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


बलिया पत्रिका / बलिया :- मनुष्य के स्वस्थ्य जीवन के लिए खान-पान के साथ-साथ खेल भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिसको ध्यान में रखते हुए बलिया जनपद अनर्गत क्षेत्र के छिब्बी स्थित श्री कल्याण बाबा उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को श्री कल्याण बाबा हस्तकन्दुक बाॅलीबाॅल  प्रतियोगिता कमेटी छिब्बी के तत्वावधान में बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिशेन वंश कुलभूषण कल्याण बाबा का झण्डा पूजन व ढोल - नगाड़े के साथ ग्राम भ्रमण से हुआ व खेल मैदान मे राष्ट्रगान गा कर शुभारम्भ हुआ। तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व चिलकहर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पति देवनाथ यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। मुकाबले में क्षेत्रीय टीम के साथ साथ प्रयागराज, बनारस, मऊ, गाजीपुर व बिहार की टीमों ने हिस्सा लिया व जमकर दम-खम दिखाया। जिसमे महरी की टीम विजेता हुयी तो वही साहमुहम्मदपुर की टीम उप विजेता रही। इस मौके पर जब हमारे संवाददाता ने कमेटी से बातचीत की तो उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के दैनिक जीवन में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से जहां एक ओर जवान हर तरह से फिट रहते हैं, तो दूसरी ओर अपनी प्रतिभा का निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है। खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जो अपना बेहतर प्रदर्शन कर समाज व राष्ट्र के बीच अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में ही सहयोग, उदारता, शहनशीलता, अनुशासन व आपस में मेल-जोल जैसे गुण दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मैच खेलते समय यह ध्यान देना चाहिए की खेल खिलाड़ियों की आत्मा है और खेल की भावना ही उनका श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि हार-जीत का परवाह किए बगैर अनुशासित रूप से खेल की भावना से खेलना चाहिए।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट