बलिया पत्रिका :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले को भीड़ उमड़ पड़ी। विकास खंड चिलकहर में बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का आखिरी दिन होने के कारण पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करने वालो में होड़ लगी रही। विकास खंड के दस न्याय पंचायत के लिए दस खिड़कियों पर आवेदन पत्र जमा करने की व्यवस्था थी। सुरक्षा व्यवस्था फेफना थाना प्रभारी संजय तिवारी के साथ सब-इंस्पेक्टर रामगोपाल त्यागी, सब इंस्पेक्टर सुनील पाण्डेय दर्जनों कांस्टेबल सहित मौके पर मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे। विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौथी राम अपने सहयोगियों के लगे रहे। साथ ही कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए नामांकन प्रक्रिया को पूरा कराने में लगे रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
