बलिया पत्रिका :- पीसीएस 2020 के मुख्य परिणाम आने पर गड़वार थाना अंतर्गत कुरेजी ग्राम सभा के निवासी अजय पांडेय के पुत्र गोरख पांडेय का बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गोरखनाथ पाण्डेय की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बलिया से ही हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय परिश्रम और माता पिता और गुरुजनों मार्ग दर्शन और उनके आशीर्वाद को दिया। उनकी सफलता पर उनके मामा मनोज चौबे जी बताते है कि गोरख प्रारम्भ से लगनशील मेधावी छात्रों मे रहा है जिसके बदौलत सीडीपीओ के रैंक में पूरे प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। अजय पांडेय व सरिता पाण्डेय अपने पुत्र के चयन पर परिवार के लोगों साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
