Click to Subscribe!

सिकरिया खुर्द में कई लोगों का आया पॉजिटिव रिपोर्ट, खुद को रखे सावधान


बलिया पत्रिका :- क्षेत्र के सिकरिया खूर्द गांव मे तीन दर्जन लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया। वही गांव मे खलबली मच गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम व गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह पहुँच कर संबंधित मोहल्ले के रास्ते को बंद किया। वही जानकारी पर  उपजिलाधिकारी रसड़ा प्रभुदयाल भी पहुँचकर जानकारी ली। भारी संख्या मे लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव मे मची खलबली मची हूई है।



          बताया जाता है कि सिकरियां खूर्द गांव मे एक महिला रिश्तेदारी गयी हूई थी जब वह मंगलवार को अपने घर आयी तो अगल बगल के घरों के बड़ी महिलाओं व बुजूर्गो से आशिर्वाद लिया। वहीं महिला की तबियत अचानक बुधवार को बिगड़ गयी जिसका रतसड़ ईलाज हुआ व कोरोना रिपोर्ट की जांच पॉजिटिव आयी। जिस पर मोहल्ले के लोगों की जांच शुक्रवार व शनिवार को साठ लोगो की जांच करायी गयी जिसमे से 32 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दो मोहल्लो को सील कर दिया गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेट कर दिया गया है व एक व्यक्ति को कोविड एल वन अस्पताल बसंतपुर रविवार को भेजा गया है।



         चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि सिकरियां खूर्द मे स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। रविवार को बीस लोगो की जांच भेजी गयी है। उप जिलाधिकारी रसड़ा प्रभु दयाल ने कहा कि सिकरियां खूर्द को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए वहां के स्थानीय सभी लोगों की कोरोना जांच करायी जायेगी।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट