Click to Subscribe!

लगातार चौथी बार प्रधान बने अभय कौशल ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, कहा इस बार और भी बड़ी जिम्मेदारी


बलिया पत्रिका :- विकास खंड चिलकहर के पहाड़पुर ग्राम सभा में सरकार की गाइडलाइंस के तहत नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अभय कौशल को ग्राम पंचायत अधिकारी जवाहर प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अभय कौशल ने ग्राम सभा में बिना किसी भेद भाव के चौहमुखी विकास और समस्त ग्राम वासियों को एक परिवार का अंग है और साथ ही जिस प्रकार से ग्राम वासियों के द्वारा जिस विश्वास से लागतार चौथी बार ग्राम सभा के प्रधान के रूप विजय दिलाई गई है उससे और ग्रामवासियों के प्रति और ज्यादा दायित्व बढ़ जाता है। जिसे पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण करने की कोशिश करुंगा। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य रमिता देवी, महेंद्र, सुखिया देवी, श्रवण, लालमुनी देवी, ऊषा देवी, कमलावती देवी, रेखा देवी, लीलावती देवी अन्य निर्वाचित पंचायत सदस्य को शपथ दिला कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार, सपा नेता बिल्थरा रोड विधानसभा आदित्य गर्ग ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार रोजगार सेवक मुकेश कुमार, प्रेमचंद्र राम, मुन्नीलाल यादव, रमेश यादव संतोष, धर्मेंद्र, विजय राम, सूर्य बली, रामायण शर्मा, विज्ञान शर्मा टोला, प्रफुल्ल कुमार, अनुप नारायण यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया गया।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट