बलिया पत्रिका :- शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के शिक्षक गणों ने आज अपने मृत्यु को प्राप्त शिक्षक को आज पूरे चिकलहर परिवार की तरफ से लाल मोहन सिंह यादव जी प्राथमिक विद्यालय मंगरौली और शम्भूनाथ जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंदौर चिलकहर के घर जा के पूरे बेसिक शिक्षा परिवार चिकलहर के सम्मानित सदस्यों ने उनके परिवार के लोगो को एक-एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी तथा शोककुल परिवार के सदस्यों को सहानुभूति और सम्वेदना दी गयी। इस कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर, अनिल कुमार सिंह सेंगर, बलवंत सिंह, संजय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, दीनबन्धु सिंह, दिग्विजय सिंह, सत्यजीत सिंह, जावेद अली, शिवजनम जी, पवनसिंह, सतीश सिंह, भरत प्रसाद, इंद्रजीत सिंह, मुकेश सिंह, अरुण पाण्डे जी, मानवेन्द्र सिंह, हशीब हिदायद, ताहिर परवेज आदि भाई उपस्थित थे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
