Click to Subscribe!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


बलिया पत्रिका :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री रमेश गड़िया जी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री आनंद गौरव जी, विभाग संगठन मंत्री मनीष जी, जिला सह-संयोजक कृष्ण कुमार सैनी, नीतीश पांडेय, प्रभात ओझा, प्रदीप, अनूप सिंह जी पूर्व कार्यकर्ता अभाविप,प्रयाग ने संयुक्त रुप से देवस्थली विद्यापीठ के सामने हलवंता बाबा के स्थान रतोपुर में देवस्थान पर दो जगह पर हरिशंकरी का वृक्ष लगाकर सुबह की शुरुआत कर अन्य कार्यों की शुरुआत की।


      अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रसड़ा नगर आंदोलन प्रमुख खैरुल बशर जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के लोगों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस 9 जुलाई से 15 अगस्त तक अनवरत मंदिर-मस्जिद, विद्यालय, चिकित्सालय व अन्य स्थानों पर एक हरिशंकरी बरगद, पीपल व पाकड़ लगाकर व्यापक स्तर पर चलाने का संकल्प लिया गया। महामारी के दौरान वायु संकट से निपटने का एक मात्र विकल्प वृक्षारोपण संरक्षण, संवर्धन के पहल पर रमेश गड़िया जी के सम्मुख कार्य योजना बनी। 


             अनूप सिंह पूर्व जिला प्रमुख/पूर्व संगठन मंत्री/पूर्व विस्तारक ने विशेष अनुरोध किया कि श्रीमान नवग्रह वाटिका जो कि जनपद में कहीं नहीं है रचनात्मक, सृजनात्मक की दृष्टि से नाथ नगरी रसड़ा की धरती पर रामनगर में लगे कि स्वीकृति प्रदान करें जिस पर बड़े प्रसन्न भाव से तिथि सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।




आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट