बलिया पत्रिका / चिलकहर :- पुलिस कोतवाली रसडा के पुलिस चौकी संवरा अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर स्थित अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क मे बने प्रवेश द्वार के फाटक को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। शहीद स्मारक के अध्यक्ष गोपी शेखर चौबे ने बताया कि इस स्मारक पर विगत वर्ष लगे सोलर लाइट को रात को असामाजिक तत्वों द्वारा को खोल लिया गया था।
इस स्मारक के प्रांगण मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की यादगार मे डॉ मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तंभ के चबुतरे पर लगे संगमरमर की टाइल्स क़ो भी समय समय पर अराजक तत्व उखाडते रहते हैं।जिसकी शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता रहा है जिससे अराजक तत्वों का मनोबल बढ गया है। समय समय पर पार्क मे नुकसान करते रहते हैं। श्री चौबे इस संबंध मे प्रशासन को पत्र संप्रेषित कर पुलिस अधीक्षक बलिया और स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान एवं लोकशान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाय।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
