बलिया पत्रिका :- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री घूरा राम के प्रथम पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घूरा राम दबे कुचले पिछड़े व दलित वर्ग के मसीहा थे। समाज में काफी लोकप्रिय रहे है। उनके प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, पूर्व विधायक सनातन पांडे, पूर्व सदस्य जिला पंचायत संजय यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता पुष्पांजलि अर्पित किए। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग उर्फ सूर्यकांत और ग्राम प्रधान अभय कौशल ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया तथा डॉ संतोष कुमार ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश, अनिल कुमार, जयप्रकाश, सूर्यबली, विजय कुमार प्रजापति, संतोष कुमार, रवि खरवार आदि लोग मुख्य रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
