बलिया पत्रिका / चिलकहर :- विशेष अभियान के तहत वन विभाग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वृहद वृक्ष रोपड़ के क्रम मे देवस्थली संवरा शिव मंदिर के प्रांगण मे हरिशंकरी वृक्षों का रोपण अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नीतीश प्रभात द्वारा किया गया तथा हरिशंकरी के साथ साथ नीम व छितवन के पौधों का भी रोपण कर लोगो को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। साथ में फेफना रेंज के रेंजर श्री अशोक यादव, डिप्टी रेंजर श्री अमित कुमार, वन दरोगा श्री केके सिंह, वन रक्षक श्री सुरेंद्र कुमार तथा माली श्री वशिष्ठ चौबे उपस्थित रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
