Click to Subscribe!

अधिकारी ने ग्रामसभा का किया औचक निरीक्षण, सचिव को लगायी फटकार


बलिया पत्रिका :- विकासखंड चिलकहर के बलेसर ग्राम सभा में जिला विकास अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा कार्य, आवास, शौचालय संबंधित टेंडर विज्ञप्ति आदि अवलोकन करते हुए कुछ पुराने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने पर  सचिव नित्या सिंह को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि अपने कार्य में शिथिलता न बरतें और रोस्टर के हिसाब से 2 दिन गांव में रहकर ग्रामीणों की समस्या और शिकायत का निराकरण करें। सार्वजनिक स्थलों पर आवास व मनरेगा कार्य को वॉल पेंटिंग कराकर कराए गए कार्यों को प्रदर्शित करे। ग्राम पंचायत के सदस्य उदय भान सिंह की शिकायत पर आवास निर्माण की वास्तविक स्थिति देखने पहुंचे जहां पर सचिव को निर्देशित किया। एक माह के मोहलत देते हुए उन्हें पूर्ण कराने हेतु नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई करें जो भी लाभार्थी अगर कार्य पूर्ण नहीं कराता है तो राजस्व वसूली के लिए नोटिस जारी करें।


        ग्रामीणों के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय के जर्जर अवस्था के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही तीन इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने की जानकारी दी जिसे उन्होंने सचिव को तत्काल यथास्थिति कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ कृषि रविंद्र नाथ पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण, रोजगार सेवक कविता गिरी, शंभूनाथ गिरी, छोटू सिंह, चंदन सिंह, शिवजी सिंह, कुंवर संगीता सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट