बलिया पत्रिका :- रसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नींबू चट्टी के पास पिछले दिनों हुई लूट की घटना का थाना रसड़ा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट का सफल अनावरण करते हुए लूट के ₹ 5,82,500 तथा अवैध असलहे सहित घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल अपाची बरामद के साथ चार अभियुक्तों /लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एसपी बलिया के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रॉनिक सूचनाओं के संकलन के बाद क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा एवं एसओजी टीम बलिया की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए बुधवार को 4:00 बजे भोर में सिधागर घाट टेढ़ी पुलिया के पास से अभियुक्त लुटेरे रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद, अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह, प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूट के 5,82,500 रुपए व घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल सहित चार अदद मोबाइल व अवैध असलहे (तमंचा कारतूस रिवाल्वर व चाकू )तथा वादी का आधार कार्ड बरामद हुआ है।
अभियुक्त अंकित पूछताछ में बताया कि पूर्व में वह एटीएम का फ्रेंचाइजी चलाता था। पैसे की कमी के कारण फ्रेंचाइजी बंद हो गई। अपने फ्रेंचाइजी को पुनः चालू करने के लिए अपने साथियों रवि, नीरज व प्रिंस के साथ मिलकर दूसरे फ्रेंचाइजी मालिक आफताब अहमद को लूटने की योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त नीरज ने बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा जनपद गाजीपुर-बलिया में भी अपराध कार्य किया गया था तथा अभियुक्त रवि ने बताया कि मेरे द्वारा भी बलिया में अपराध कार्य किए गए हैं। चारों अभियुक्तों ने बताया कि उक्त लूट की घटना हम चारों लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हुई है। चारों लुटेरों ने बताया कि उक्त लूट की घटना हम चारों लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बीते 26 जुलाई को लूट कारित कर फरार हो गए थे। पुलिस ने ₹5,82,500 नकद लूट के साथ एक अदद प्रतिबंधित रिवाल्वर देसी 9मिमी एक अदद जिंदा कारतूस 9मिमी एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा 303 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर, एक अदद चाकू नाजायज, चार अदद मोबाइल व दो अदद मोटरसाइकिल अपाची घटना में प्रयुक्त को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, उप निरीक्षक राज कपूर सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम, उप निरीक्षक अखिलेश मौर्य, उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया गया। घटना के सफल अनावरण करने पर आमजन द्वारा बलिया पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
