बलिया पत्रिका :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह के द्वारा जनपद के फेफना रेंज में वृक्षारोपण में की गई धांधली के संदर्भ में राज्यपाल को शिकायत पत्र दिया गया था जिस पत्र के क्रम में जिलाधिकारी बलिया को को जांच के के लिए राजभवन लखनऊ से निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि पूरा मामला 2020-21 के के लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण मानक के विपरीत व बिना वृक्षारोपण किए ही लक्ष्य पूर्ति उस पर आवंटित धन का अंतरण किए जाने की शिकायत साक्ष्य सहित अनूप सिंह के द्वारा राज्यपाल, वन मंत्री, मुख्य वन संरक्षक के यहां पहुंच कर खेसारी जी के भ्रष्टाचार का मामला उठाया गया जिस संदर्भ में मुख्य वन संरक्षक के आदेश पर विगत एक सप्ताह पूर्व सिद्धार्थनगर के एसडीओ के द्वारा निरीक्षण करके जांच किया गया जिसमें वृक्षारोपण का नहीं होना सत्य पाया गया। जांच के भनक पर पूर्व के निर्धारित वृक्षारोपण स्थलों पर सितंबर माह में शासनादेश व शासन के विपरीत वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण के लिए 4 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिस पर संपूर्ण वृक्षारोपण करना था फेफना रेंज के अंतर्गत विकासखंड के एक तिहाई ग्राम सभाओं के द्वारा वृक्षारोपण में रुचि न लिऐ जानने के कारण ग्राम सभाओं का वृक्षों का उठान नहीं होना, उन्हीं वृक्षों को विभागीय वृक्ष और सिंचाई के नाम पर सरकारी धन का भ्रष्टाचार का मामला श्री सिंह के द्वारा उठाया गया। जिस पर राज्यपाल महोदय के द्वारा जिलाधिकारी बलिया को जांच की कार्रवाई करने की संतुति की है। अनूप सिंह के द्वारा संबंधित भ्रष्टाचार मे लिप्त कर्मचारियो पर विधी सम्मत कार्यवाही की मांग की है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
