अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन से अधिक अवैध आरा मशीनो को भी चिन्हित कर रेंजर व डिप्टी रेंजर क्षेत्रीय वन दरोगा से तलब कर की गयी। कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी। साथ ही गड़वार नगरा मार्ग पर बलेसरा बैक आफ बड़ौदा पास पांच सरकारी वृक्षो के पातन के संदर्भ में 11 फरवरी 21 के एसडीओ बलिया के निरीक्षण टिप्पणी के क्रम स्थली जांच में सरकारी वृक्षो का पातन सत्य पाया। वन विभाग के फेफना रेंज में जांच की आंच के भय से आनन-फानन में शिकायत स्थलो में शामिल लकड़ा नाले पर और आलमपुर कुकुरांहा में अल सुबह ही वृक्ष लगाने की होड़ सी लग गयी। शिकायतकर्ता अनूप सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है कि जब शिकायत किया जाए तब वृक्षारोपण प्रारंभ होता है फेफना रेंज में। जांच अधिकारी एसडीओ श्री त्रिपाठी ने खामियों को देखते हुए काफी नाराजगी जाहिर की और शिकायत और विभागीय दस्तावेजों की जांच के बात कही।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
