बलिया पत्रिका :- जनपद के विकासखंड के चिलकहर अंतर्गत पहाड़पुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव ने जनपद का डंका मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के 1500 मीटर की दौड़ में मध्यांचल यूनिवर्सिटी भोपाल में 21 से 23 अक्टूबर को आयोजित हुआ जिसमें पहाड़पुर निवासी प्रदीप कुमार यादव (लाल बचन) ने प्रथम स्थान हासिल करके जनपद के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रदीप कुमार यादव को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसकी खबर सुनते ही समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ थी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रदीप कुमार यादव का चिलकहर में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मानसिंह सेंगर, लक्षीराम यादव, मुद्रिका यादव, ग्राम प्रधान अभय कौशल, युवा नेता सुधीर यादव, विनोद, सुनील, सियाराम, छोटेलाल, सुभाष, कामेश्वर यादव, अभिषेक यादव, रवि कुमार, रामाश्रय यादव सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट