बलिया पत्रिका :- ब्लाक संसाधन केंद्र पर शासन की मंशा के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत आयोजिढत कार्यक्रम " हमारा आँगन-हमारे बच्चे" उत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्रतिमा पूजन का कार्य श्री ध्रुव पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश सिंह खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर और उत्सव समारोह कार्यक्रम के सह संयोजक श्री सुरेंद्र यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी चिलकहर की गरिमामय उपस्थिति रही। श्री बंशीधर श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर द्वारा उत्सव समारोह के उद्देश्यो व पूर्व प्राथमिक शिक्षा की रूपरेखा पर प्रस्तुतीकरण एवं संचालित गतिविधियो पर विचार व्यक्त किया गया। श्री विजय कुमार एआरपी चिलकहर द्वारा निपुण भारत एवम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिदृश्य मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य व नीतियों पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती संगीता सुपरवाइजर बाल विकास परियोजना अधिकारी चिलकहर द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा में आँगनबाडी कार्यकर्तियो की भूमिका आँगन बाडी केन्द्र के नियमित संचालन सुदृढ़ीकरण और अनुश्रवण के साथ बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चो को दी जा रही सुविधाओ ईसीसीई मैनुअल पहल पुस्तिका एक्टिविटी कैलेंडर, प्री स्कूल कीट एवम कहानी की पुस्तके, सीखने और विकास के लिए उचित वातावरण पर विचार व्यक्त किया गया। हर्षित पाण्डेय नोडल शिक्षक संकुल चिलकहर द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के सफल बनाने मे मातृशक्ति के रूप मे आँगनबाडीकर्ती के कर्तव्य और महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया। छोटे छोटे बच्चो को मां के समान प्रेम और ममत्व द्वारा उनको शिक्षा की मुख्यधारा मे सहजतापूर्वक जोडा जा सकता है। बच्चो को प्यार और दुलार की आवश्यता होती है। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की नींव नोडल शिक्षक स्कूल रेडीनेस और आँगनबाडीकर्ती है जो कर्तव्य निष्ठा और मनोयोग से पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम को सफल बना सकते है। हमारा आँगन-हमारे बच्चे उत्सव समारोह कार्यक्रम मे शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के एआरपी, नोडल न्याय पंचायत, शिक्षक संकुल नोडल शिक्षक (स्कूल रेडीनेस), आँगनबाडी कर्ती, प्रत्येक न्यायपंचायत से 10 अभिभावक कार्यक्रम मे प्रतिभाग किये।अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कलना एव कझारी के बालिकाओ द्वारा मनोहारी सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत एवं बाल नाटिका प्रस्तुत किया गया। श्री दीना नाथ राम ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत चिलकहर द्वारा समस्त नोडल शिक्षक संकुलगण आँगन बाडी कर्ती एव अभिभावक गण को शपथ दिलाई गई। सभा की अध्यक्षता फतेह बहादुर सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सरस्वती वन्दना प्राथमिक विद्यालय कलना एव बाल नाटिका का प्रस्तुतीकरण प्राथमिक विद्यालय कझारी द्वारा किया गया। बलवन्त सिंह एसआरपी( निष्ठा) द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी के योगदान पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट