गौरतलब हो कि सोमवार के दिन चिलकहर निवासी अनु सिंह पत्नी अमित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक सहित फेफना पुलिस को पत्रक देकर आरोप लगाया है कि फेफना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मनीष वर्मा पुत्र महेश वर्मा द्वारा पैसा लेकर 3 माह पहले जमीन रजिस्ट्री करवा दिया गया था लेकिन अभी उसकी तरमीन नहीं हो पाई थी। तब तक 10 दिसंबर को उक्त युवक द्वारा औदी निवासी एक व्यक्ति को फर्जी जमीन रजिस्ट्री कराई जा रही थी तब तक उसे जानकारी हो गई तो फिर अपना पुलिस के हवाले करवा दिया। जब इसकी जानकारी अनु सिंह को हुई तो उन्होंने भी अपनी जमीन की जांच कराई तो उक्त युवक जालसाज द्वारा चिलकहर निवासी सत्य प्रकाश सिंह व पारस चौबे को भी 1 दिसंबर को जमीन रजिस्ट्री करवाया है जब दोनों रजिस्ट्री कागजात का मिलान कर दिया गया तो दोनों पर उसी महिला का फोटो दिखा है। हालांकि जो जमीन रजिस्ट्री कराई गई है वह जमीन से फेफना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की जमीन है। उक्त युवक द्वारा चार लाख रुपए खाते मे व सात लाख चेक से व बाकी रुपए नगद लिया है। उक्त युवक फेफना पुलिस के हवाले हैं। प्रार्थिनी सहित अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी महोदय सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट