सांकेतिक फ़ोटो
बलिया पत्रिका :- जेसीबी संचालकों के द्वारा खनन विभाग उप्र पुलिस की नाक के नीचे जेसीबी संचालकों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। पूरा मामला ग्राम पंचायत संवरा का है जहां पर जेसीबी मशीन से बिना डर भय के मानकों को ताक पर रख कर अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस को है ना ही खनन विभाग को। या यूं कहें कि इन सबके मिलीभगत से अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन से की गई है। परन्तु इन पर कार्रवाई नहीं होना जेसीबी संचालकों की सांठगांठ को प्रदर्शित करता है। जहां सरकारी राजस्व और मानक दोनों को धत्ता बता कर अवैध खनन जारी है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट